नैनीताल । डीएसबी परिसर के कला संकाय सेमिनार हॉल में गुरुवार को कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने 47 शोधार्थियों तथा प्राध्यापको तथा  अभी हाल में  यूजीसी सीएसआईआर नेट पास करने वाले 20 विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया ।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा की एकाग्रता तथा लगन से शीधार्थी बेहतर कार्य कर सकते है ।विश्वविद्यालय यूजीसी नियमानुसार शोध करने वाले शोधार्थियों को हर संभव मदद करेगा ।उन्होंने कहा की कुमाऊं विश्वविद्यालय ने उत्कृष्ट शोधार्थी दिए है जिन्होंने विश्व में पहचान बनाई। प्री रावत ने कहा हर प्राध्यापक शोध में रचनात्मकता लाए तथा समाज की बेहतरी के लिए शोध कार्यों को करे। प्रभारी निदेशक प्रो. संजय पंत ने सभी का स्वागत किया । संचालन शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ने किया तथा धन्यवाद डॉक्टर महेश आर्य सहायक निदेशक ने किया । शोध अनुभाग के इस दूसरे सम्मान समारोह में पेटेंट हासिल करने वाले प्राध्यापकों को प्रो डी डी पंत रिसर्च अवार्ड ,2022में 10 इंपैक्ट फैक्टर युक्त प्रकाशन पर प्रो के एस वल्दिया रिसर्च पुरुस्कार ,2022में सब्जेक्ट पर यू ट्यूब पर 1000सब्सक्राइबर होने पर प्रो डी एन अग्रवाल पुरुस्कार तथा 2022में एक पुस्तक प्रकाशन पर प्रो वाई पी एस पांगती पुरुस्कार दिया गया ।

 

यूजीसी नेट पास करने पर विधि विभाग की समीची कांडपाल, मेघा कन्याल ,दीपाली नबियाल ,इतिहास में पूनम गोस्वामी ,किशोर कुमार ,सीमा नयाल ,कॉमर्स में प्रीति ,ऋतिशा शर्मा ,मीनू जोशी , संगीत में नंदिनी बमेठा ,ज्योति दास, अर्थशास्त्र में भावना पालीवाल ,हिंदी में देवेंद्र कुमार ,चंद्र शेखर ,जियोलॉजी में दीक्षा बोहरा ,रसायन में मंदीप सिंह महारा , समाजशास्त्र में ममता आर्य ,हर्ष वर्धन ,,रिया पांडे ,सुरभि सक्सेना को कुलपति ने सम्मान पत्र भेट किया तथा उनकी प्रसंशा की । शोध पुरुस्कारों में कुलपति ने शॉल उड़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र भेट किए। ।  इनमें प्रो. नंद गोपाल साहू को प्रो. डी डी पंत ,प्रो केएस वल्दिया तथा प्रो. वाई पीएस पांगती सहित तीन पुरुस्कार प्रदान किए । प्रो. डी डी पंत तथा प्रो. के एस वल्दिया पुरुस्कार सहित दो पुरुस्कार रसायन विभाग के डॉक्टर चेतना तिवारी , डॉक्टर गौरव ततरारी,डॉक्टर हिमानी तिवारी ,डॉक्टर मनोज कड़ाकोटी,डॉक्टर अनिता राणा ,डॉक्टर संदीप पाण्डेय , डॉक्टर सुनील ढाली को दिया गया । प्रो. के एस वल्दिया रिसर्च अवार्ड से प्रो. संतोष कुमार ,प्रो. राजीव उपाध्याय, जियोलॉजी , प्रो. किरण बरगली ,प्रो. एस एस बरगली ,प्रो. सुषमा टम्टा ,कविता खत्री ,भावना नेगी वनस्पति विज्ञान , प्रो. अर्चना साह नेगी फार्मेसी भीमताल ,प्रो. वीना पांडे जैव प्रौद्योगिकी,मयंक पाठक डॉक्टर मोनिका मटियानी , डॉ. नीमा पांडे , डॉ. भास्कर सिंह बोरा रसायन ,तथा डॉ. निशा फातिमा भौतिकी को सम्मानित किया गया ।प्रो. डी एन अग्रवाल रिसर्च अवार्ड प्रो. गीता तिवारी ,डॉ. महेश आर्य रसायन ,डॉ. दीक्षा मेहरा हिंदी को दिया गया।प्रो. वाई पी एस पांगती रिसर्च पुरुस्कार से प्रो. अतुल जोशी कॉमर्स ,प्रो. सावित्री कैड़ा जंतवाल इतिहास ,प्रो. कल्पना अग्रहरी राजनीति विज्ञान ,डॉ. हरिप्रिया पाठक ,डॉ. शिवांगी चन्याल ,डॉ. दीपिका पंत ,डॉ. प्रसस्थी जोशी अंग्रेजी ,डॉ. देवेंद्र परिहार भूगोल ,प्रो. ललित तिवारी ,डॉ. नवीन पांडे वनस्पति विज्ञान, डॉ. लज्जा भट्ट संस्कृत डॉक्टर, दीपक कुमार गणित , डॉ. नरेंद्र कुमार प्रबंधन भीमताल को कुलपति ने सम्मान पत्र तथा शॉल उड़ाया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन ,कुलगीत के साथ हुई ।कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत को शॉल उड़ाकर ,पुष्प गुच्छ भेटकर तथा तेज पत्ते का पौधा भेट कर शोध विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया ।राष्ट्र गान से कार्य क्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में प्रो इंदु पाठक संकायाध्यक्ष, प्रो. चित्रा पांडे ,प्रो. नीता बोरा शर्मा ,प्रो. निर्मला ढैला , प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. पदम सिंह बिष्ट , प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी , प्रो. चंद्रकला रावत , प्रो. संजय टम्टा ,प्रो. महेंद्र राणा कई प्राध्यापक , शोधार्थी व  विद्यार्थी उपस्थित रहे

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page