नैनीताल ।कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक नैनीताल को  रिजर्व बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग की अनुमति प्रदान की है । इस प्रकार कुर्मांचल बैंक उत्तराखंड में इंटरनेट बैंकिंग करने वाला पहला बैंक बन गया है ।

शनिवार को कूर्माचल नगर सहकारी बैंक नैनीताल के प्रधान कार्यालय ‘कूर्माचल भवन तल्लीताल, में बैंक के अध्यक्ष विनय साह एवं सचिव अक्षय कुमार साह द्वारा एक पत्रकार वार्ता की गयी, जिसमें बैंक की प्रगति के संबंध में चर्चा की गयी। बैंक द्वारा अवगत कराया गया कि भा०रि०ब० के द्वारा कुर्मांचल बैंक को लेन देन युक्त इंटरनेट बैंकिंग सुविधा ग्राहकों को प्रदान करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है, जिससे बैंक उत्तराखण्ड राज्य में लेन-देन युक्त इंटरनेट बैंकिंग सुविधा देने वाला प्रथम सहकारी बैंक बन गया है। बैंक द्वारा शीघ्र ही यह सुविधा समस्त इच्छुक ग्राहकों को उपलब्ध करा दी जाएगी। बैंक के द्वारा पूर्व से ही इंटरनेट बैंकिंग व्यू ऑनली सुविधा प्रदत्त की जा रही है एवं ग्राहकों की सुविधा हेतु मोबाईल एप्लिकेशंस भी प्रदान किये गए हैं जिनसे ग्राहक किसी भी स्थान पर किसी भी समय अपने खातों का विवरण पा सकता है। बैंक के द्वारा पूर्व से ही बचत खातों में प्रतिमाह व्याज दिया जा रहा है, जिसे बैंक के ग्राहकों द्वारा सराहा गया है। बैंक के द्वारा QR code युक्त Payment Settlement की सुविधा भी दी जा रही है। बैंक ग्राहकों की सुविधा हेतु लेन-देन युक्त मोबाईल बैंकिंग की अनुमति प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है। बैंक द्वारा किओस्क मशीनों के द्वारा स्वचालित पास बैंक प्रिंटिंग की त्वरित सुविधा भी शाखाओं में उपलब्ध करा दी गई है। बैंक के द्वारा पूर्व से एटीएम कार्ड्स सुविधा ग्राहकों को दी जा चुकी है। बैंक समस्त उपयोगी डिजिटल सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।

ALSO READ:  राहत-- लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगी

उन्होंने बताया कि समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक का कुल व्यवसाय रु3609.95 करोड़ का रहा तथा बैंक अपने सकल एनपीए को 2.10% तक सीमित करने में सफल रहा। इस अवसर पर बैंक बैंक के वरिष्ठ अधिकारी अखिल साह,संजीव राणा, सुनील कुमार लोहनी,अर्जुन नेगी,पवन कुमार साह आदि उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page