नैनीताल । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद पहले दो घण्टों में जिले के आठों ब्लॉकों में कई ग्राम प्रधानों के नतीजे घोषित हो गए हैं और यह क्रम लगातार जारी है ।

इस क्रम में गौलापार  किशनपुर रैकवाल से उमा रैकवाल ग्राम प्रधान बनी हैं ।

जगतपुर, ग्राम प्रधान: यशवंत सिंह कार्की की जीत

आमखेड़ा चोरगलिया ग्राम प्रधान : गीता बुघानी की जीत।

 

किशनपुर रैकवाल द्वितीय से ग्राम प्रधान पद पर तरेश बिष्ट की जीत

भीमताल के ग्राम पांडेगांव भाकर से नवीन चन्द जीते ।

मलवाताल से लक्ष्मण सिंह गंगोला जीते।

 

भीमताल ब्लॉक के डहरा ग्राम पंचायत से मनोज चनोतिया बने ग्राम प्रधान।

पसतोला ग्राम सभा से खष्टी राघव ग्राम प्रधान बने है।

ALSO READ:  उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव जयवर्धन कांडपाल बने जिला पंचायत सदस्य । रुद्रप्रयाग की सारी सीट से जीते चुनाव ।

पिनरो से लीला पलड़िया बनी ग्राम प्रधान ।

प्रधान जंगलियागॉव
श्रीमती राधा कुल्याल निर्वाचित हुए ।

प्रधान ढूंगसील-: पंकज उप्रेती जीते

हल्द्वानी

लछमपुर (गौलापार) से तनुजा पांडे ने 125 वोटों से जीत ।

जगतपुर (गौलापार) से यशवंत सिंह कार्की ने 98 वोटों से विजय प्राप्त की है।

नया गांव कटान प्रधान पद पर गजेंद्र प्रसाद, लगभग 90 वोटो से जीते।

खानवाल कटान: प्रधान पद पर पूनम जंगी जीत गई है।

 

पंचायत चुनाव हल्द्वानी ब्लॉक-

बसंतपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी गीता चुफाल जीती।

सीतापुर ग्राम से ग्राम प्रधान बनी सोनिया प्रीत जीती।

ग्राम प्रधान बजूनिया हल्दू से दिनेश जोशी जीते ।

 

लखनमंडी से बीडीसी प्रत्याशी मनमोहन गड़कोटी जीते।

जगतपुर गौलापार बीडीसी पद पर विक्रम बरगली जीते।

ALSO READ:  हाईकोर्ट का सख्त निर्देश-: 48 स्टोन क्रशर तत्काल बन्द हों । इन स्टोन क्रशर की बिजली,पानी काट दी जाय । जिलाधिकारी व एस एस पी हरिद्वार होंगे आदेश का पालन करने के लिये जिम्मेदार । एक सप्ताह में देनी है हाईकोर्ट में रिपोर्ट ।

वही जिला पंचायत सदस्य सीट से लीला बिष्ट करीब 1500 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। जबकि बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल पीछे चल रही है।

 

बेतालघाट ब्लॉक- क्षेत्र पंचायत सदस्य घुधुसिगडी मोहन सिंह अधिकारी जीते।

 

सौड क्षेत्र पंचायत सदस्य शुभम बिष्ट जीते।

निबर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य निशा बिष्ट बनी सौड़ ग्राम प्रधान ।

निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य कोटाबाग ब्लॉक निशा बिष्ट ने सौड़ ग्रामसभा में प्रधान पद पर विजय दर्ज की है। निशा पूर्व ग्राम प्रधान सौड़ प्रकाश नारायण बिष्ट की धर्मपत्नी हैं।
ये इनके परिवार कि लगातार पांचवी जीत है। इससे पहले निशा बिष्ट की सास श्रीमती लीला देवी दो बार ग्राम प्रधान रही।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page