नैनीताल । नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी की रिव्यू याचिका पर कल 24 नवम्बर को न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल व न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की स्पेशल खण्डपीठ में सुनवाई होगी ।
गुरुवार को हाईकोर्ट की रजिस्ट्री द्वारा जारी कॉज लिस्ट के मुताबिक इस मामले की सुनवाई स्पेशल खंडपीठ में होगी । जिसकी सुनवाई के लिये स्पेशल डिवीजनल खण्डपीठ अपरान्ह 3 बजे बैठेगी । यह पीठ चार अन्य मामलों की भी सुनवाई भी करेगी ।
यह याचिका झूले के ठेकेदार कृष्ण पाल भारद्वाज के नाम से पंजीकृत है ।
ज्ञात रहे कि फ्लैट मैदान में झूलों का संचालन नियम विरुद्ध दिए जाने के मामले में दायर याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 17 अक्टूबर को नैनीताल पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के अधिकार सीज करते हुए अधिशासी अधिकारी को निलंबित कर दिया था । इसी मामले की रिव्यू याचिका दायर की गई है ।