नैनीताल । शिल्पकार सभा नैनीताल द्वारा तथागत गौतम बुद्ध की 2585 वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। साथ ही कुमाऊँ केसरी खुशी राम की 52वीं पूण्य तिथि पर उनको याद किया गया।
इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता शिल्पकार सभा के अध्यक्ष रमेश चन्द्र आर्य तथा संचालन महामंत्री देवेन्द्र प्रकाश द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सभा के अध्यक्ष रमेश चन्द्र, संजय कुमार, “संजू”, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा पांच मोमबत्ती जलाकर किया गया। इसके बाद बुद्ध वन्दना सभा के पदाधिकारियों द्वारा की गई। इस मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं द्वारा तथागत गौतम बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं द्वारा बुद्ध के पंचशील सिद्धान्तों पर चलने का आहवान किया । कुमाऊं केसरी खुशी राम के पौत्र संजय कुमार ” संजू” ने कुमाऊँ केसरी खुशी राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि उनके द्वारा शिल्पकार समाज के लिए अनेकों कार्य किए गए । बताया कि 1825 में “शिल्पकार” शब्द उनके द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अन्त में खीर खिलाई व मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में रमेश चन्द्र आर्य, संजय कुमार “संजू”, डॉ० प्रहलाद आर्य,राजेश लाल,संजय कुमार, विजय कुमार, देवेन्द्र प्रकाश, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।