नैनीताल । एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल रुद्रपुर ने काशीपुर के कुंडा में एक होटल में सेक्स रैकेट में लिप्त 12 युवकों व 11 युवतियों को गिरफ्तार किया है । लेकिन होटल मालिक व उसका पुत्र मौके से फरार हो गए ।बताया गया है कि इस होटल के मालिक और उसका बेटा पहले भी पोक्सो एक्ट में जेल जा चुके हैं ।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल रुद्रपुर की टीम ने प्रभारी बसंती आर्य के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की सहायता से होटल में छापा मारा। इस दौरान टीम ने होटल से युवक व युवतियों को पकड़ लिया जिन्हें हिरासत में लिया गया है । बसंती आर्य ने बताया कि टीम को होटल में आपत्तिजनक वस्तुएं भी प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि होटल में सेक्स रैकेट चलने की लिखित और मौखिक रूप से शिकायत मिल रही थी । जिस पर छापा मारकर होटल से दर्जनभर के आसपास युवतियों तथा दर्जन भर से अधिक युवकों को पकड़ा गया है। होटल के मालिक की संलिप्तता भी पाई गयी है, इसकी भी जांच की जा रही है।
साथ ही उनका कहना है कि कुछ लोग होटल के रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आए हुए थे ऐसे में लोगों को पूछताछ बाद छोड़ दिया जाएगा। पकड़ी गई लड़कियों में दो नाबालिग बताई जा रही हैं ।