नैनीताल। मौसम विभाग ने 16 अक्टूबर को उत्तराखण्ड के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है । यहां सोमवार को दोपहर बाद घना कोहरा छा गया और दिन में ही अंधेरा हो गया । जिससे लोगों को दिन में ही वाहनों की हेड लाइट जलानी पड़ी। यहां गरज चमक के साथ बारिश हो रही है ।साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं ।
इस बारिश से व घने अंधेरे के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल से लौटते समय परेशानी उठानी पड़ी ।
इधर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है। हरिद्वार में अंधड़ से नुकसान हुआ है । तेज आंधी के चलते कई जगह पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर गई है।