विधायक कैड़ा ने एसडीएम व डीएफओ को घटना स्थल का मौका मुआयना कर पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए निर्देश

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम पंचायत हरीशताल के तोक तेगुनिया में जंगल की आग से पांच ग्रामीणों के आवासीय मकान जलकर राख हो गये। गनीमत रही उस वक्त घर के अन्दर कोई नहीं था। यदि आग रात को लगती तो बड़ी जन व पशु हानि हो सकती थी। आग से घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन समेत अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया है। पीड़ित परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एसडीएम धारी व डीएफओ को तत्काल मौका मुआयना कर उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। प्रधान आशा भट्ट ने बताया जंगल की आग से तेगुनिया निवासी त्रलोचन, नवीन चंद्र, भुवन चंद्र, देवीराम व चंद्र दत्त का आवासीय भवन जलकर राख हो गया है। पीड़ित परिवारों के पास शरीर में पहने कपड़ों के अलावा और कुछ नहीं बचा
ग्रामीणों ने घंटों बाद आग पर काबू पाया गया। क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के चलते ग्रामीणों को सूचना का आदान प्रदान करने में परेशानियां उठानी पड़ी। पीड़ित परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया है। जंगलों में अभी भी भीषण आग लगी है। सामाजिक कार्यकर्ता ललित भट्ट, डूंगर ढोलगाई, प्रदीप मटियाली, पूरन भट्ट, भोला भट्ट, नवीन भट्ट, तारा भट्ट, त्रिलोचन भट्ट ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने प्रशासन से जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page