नैनीताल । नैनीताल में रविवार की शाम को करीब एक घण्टे तक मूसलाधार बारिश हुई । जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ । इस दौरान नाले उफान पर आ गए और जगह जगह सीवर लाइन चोक हो गई और नालों के जरिये भीषण गंदगी झील में समा गई । मल्लीताल मस्जिद चौराहे के पास सड़क में घुटनों तक पानी भर गया । मेला क्षेत्र में भी कैपिटल सिनेमा के पास फ्लैट मैदान में पानी जमा होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।
यहां रविवार को अपरान्ह तक तेज चटक धूप खिली हुई थी । लेकिन साढ़े चार बजे बाद आसमान बादलों से घिर गया और गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई । जो करीब एक घण्टे तक जारी रही । इस दौरान नन्दादेवी महोत्सव के उदघाटन समारोह में पहुंचे लोग व अन्य स्थानीय लोग सहित पर्यटक जहां तहां फंस गए ।
भारी बारिश के दौरान यहां सड़कों में पानी भर गया । शायं 6 बजे बारिश थमने के बाद हल्की धूप खिली तो खूबसूरत इंद्रधनुष दिखने से स्थानीय लोग व पर्यटक रोमांचित हो उठे ।
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता के अनुसार दो इंद्रधनुष एक साथ कम ही दिखते हैं । इसमें नीचे वाला दृश्य प्रथमक व ऊपर वाला द्वितीयक होता है ।