नैनीताल । नन्दादेवी महोत्सव के आयोजन के सम्बंध में श्रीराम सेवक सभा द्वारा शुक्रवार को सभा भवन में महिला संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की । जिसमें सभी संगठनों ने महोत्सव में उत्साह के साथ भागीदारी करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर विधायक ने महोत्सव का स्टीकर भी जारी किया ।
बैठक में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य रही । बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष मनोज साह तथा संचालन महा सचिव जगदीश बवाड़ी ने किया । बैठक में तय हुआ कि श्री नंदा महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा । महोत्सव के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा ।सभी दुकानदारों के लिये तथा भंडारे में डस्टबिन अनिवार्य होगा । डोला विसर्जन के समय ठंडी सड़क में कम संख्या में श्रद्धालुओं को शामिल करने की अपील भी की गई। बताया गया कि कदली वृक्ष का चयन शीघ्र किया जाएगा।
बैठक में विधायक ने नंदा महोत्सव का स्टीकर जारी किया । साथ ही वरिष्ठ व्यापारी जीत सिंह आनंद को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गए ।
बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया । बैठक में पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा ,मुकेश जोशी ,जीत सिंह आनंद, गिरीश जोशी, उपाध्यक्ष अशोक साह, प्रबंधक बिमल चौधरी, कोषाध्यक्ष विमल साह, प्रो. ललित तिवारी,राजेंद्र लाल साह, धर्मेंद्र शर्मा, डॉ.सरस्वती खेतवाल,घनश्याम लाल साह, ललित साह, भुवन बिष्ट, गोधन सिंह, हीरा रावत, गिरीश भट्ट, तारा राणा,ज्योति डोंडियाल, जीवंती भट्ट, मोनिका साह, रेशमा टंडन, सुनीता वर्मा, भावना, आनंद बिष्ट, मोहित साह, तनुजा, अदिति, भीम सिंह कार्की, निधि कंसल, चेली आर्ट्स,तुलसी कठायत, कविता गंगोला, मंजू कोटलिया, तनु डालाकोटी, मंजू कांडपाल, मोहिनी, सावित्री सनवाल, दीपा जोशी, तुलसी, हेमा जोशी, विनीता पवार, ममता रावत, बबली आदि शामिल रहे ।