चुनाव अधिकारियों की सूची-:
नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसियशन के चुनाव हेतु नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी कुर्बान अली ने 30 सदस्यीय चुनाव समिति गठित की है । जिसमें रविन्द्र बिष्ट को विशेष सलाहकार निर्वाचन बनाया गया है ।
चुनाव के प्रबंधन और व्यवस्था के लिए अन्य अनुभवी अधिवक्ताओं को सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर अधिकृत किया गया है। इन अधिकारियों में वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं का संतुलित मिश्रण शामिल है, जिनमें प्रमुख रूप से कमलेश तिवारी, चन्द्र मौली साह, मोहिन्दर विष्ट, योगेश योगेश पांडे, भास्कर जोशी, मनोज मोहन,राजेश जोशी, गोपाल के. वर्मा,वीरेंद्र कपरूवान, मेनका त्रिपाठी, प्रभा नैथानी, शीतल सेलवाल, देविका तिवारी, वन्दना सिंह, संगीता अधिकारी पाटनी के अलावा राजेश शर्मा, श्याम सुन्दर चौधरी, डी० के० बनकोटी, कारतिकेय हरि गुप्ता, मनीष बिष्ट, सहायक चुनाव अधिकारी भूपेंद्र रावत,भूपेश कांडपाल, रवी जोशी, रजनी सुप्याल,राघव सिंघम, अक्षित गुरुरानी,चित्रार्थ कांडपाल,पंकज कपिल, विश्वकेतु वैद्य के नाम शामिल हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी, कुर्बान अली, ने सभी अधिकृत सदस्यों से आग्रह किया है कि वे बार एसोसिएशन के चुनाव को सफल बनाने के लिए अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें। इस गठन से यह सुनिश्चित हो गया है कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल में चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
उन्होंने बार के सभी सदस्यों से 3 दिसम्बर से पूर्व सदस्यता शुल्क व चैंबर शुल्क जमा करने को कहा है ।
चुनाव समिति ने विभिन्न पदों के लिये आयु सीमा सहित अन्य अहर्ताएं भी निर्धारित कर दी हैं ।


