नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की मैरिट सूची में 16 वीं रेंक प्राप्त भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र सुमित बिष्ट एन डी ए, में शामिल होना चाहते हैं । सुमित ने बोर्ड परीक्षा में 95.80 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं ।
सुमित ने हिंदी में 97,अंग्रेजी में 95,गणित व विज्ञान में 99-99 व सामाजिक विज्ञान में 89 अंक प्राप्त किये हैं ।
सुमित के पिता दिलीप सिंह बिष्ट जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं । जबकि मां चंपा बिष्ट बोहरागांव निकट पटवाडांगर की ग्राम प्रधान हैं । सुमित ने बताया कि उनकी बड़ी बहन डी एस बी परिसर नैनीताल से बी सी ए कर रही है । सुमित ने कक्षा 8 तक की पढ़ाई उमा लवली स्कूल से प्राप्त की । वह हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ है ।
सुमित की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता, प्रबंधक चेत सिंह बिष्ट, ज्योति प्रकाश, प्रो0 नीता बोरा शर्मा आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।