नवरात्र के पवित्र पर्व के उपलक्ष्य में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के विद्यार्थियों द्वारा “रामायण – गाथा मर्यादा की” का सुंदर मंचन श्री राम सेवक सभा भवन नैनीताल में किया गया। यह रामायण की गाथा का मंचन कुल एक घन्टा 20 मिनट का कार्यक्रम ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर सहायक प्राध्यापक  दिवस तिवारी के कुशल निर्देशन में परिसर के ही छात्रों द्वारा सम्पन्न किया गया। इस मंचन में राम की भूमिका निभाने वाले पात्र मोहित नेगी, लक्ष्यमण के पात्र प्रतीष वर्थवाल, सीता के पात्र ईशा कन्याल, रावण के पात्र पवन एवं मेघनाद के पात्र भानु प्रताप व हनुमान के पात्र अमन असगोला द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। इसके अलावा इस कार्यक्रम में लगभग 40 से अधिक छात्रों द्वारा विभिन्न किरदारों का अभिनय मंचन किया गय 1/2

ALSO READ:  गुलदार का आतंक । भीमताल के निकट शिलौटी में गुलदार का शिकार बनी महिला ।

यह रामायण गाथा मार्यादा की का पूरे रामायण क मुख्य–मुख्य झलकियों को एक संगीतमय प्रस्तुति के साथ श्री दिवस तिवारी के निर्देशन में छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया इसे नैनीताल के जनता ने काफी उत्साहपूर्वक देखा एवं खूब सराहा एवं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्रों को भविष्य में इस प्रकार के कार्यकम करने को कहा गया। कार्यक्रम के मुख्य

ALSO READ:  आई पी एस अधिकारियों की स्थान्तरण सूची । बड़े स्तर पर हुए स्थान्तरण ।

अतिथि नैनीताल की विधायिका सरिता आर्या थीं एवं कार्यक्रम का आयोजन एवं सफल संचालन श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, उपाध्यक्ष मनोज जोशी एवं सचिव जगदीश बवाड़ी के अलावा सभी सदस्यों ने किया। श्री राम सेवक सभा नैनीताल द्वारा उक्त रामायण के कुशल मंचन पर छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया जिसे परिसर के प्राध्यापक एवं रामायण गाथा मर्यादा की के निर्देशक श्री दिवस तिवारी ने प्राप्त किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page