नैनीताल । ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल्स के तत्वाधान में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को सम्मान किया गया गया । जिनमें हिमांशु राय शर्मा डायरेक्टर पोलो ग्रुप ऑफ कंपनी को दिल्ली रत्न, डॉ0 सुधा रानी सिंह को उत्तर प्रदेश रत्न, प्रो0 एनके जोशी कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय, उस्मान खान व डॉ0 रश्मि पंत को उत्तराखंड रत्न, डॉ0 किरण डांगी, डॉ0 अनिल को महाराष्ट्र रत्न, डॉ0 सिया सेठ को हरियाणा रत्न, कुंवर प्रतीक सिंह को मेरठ रत्न प्रदान किया गया ।
इस मौके पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया । इस मौके पर प्रो0 नीता बोरा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल के सचिव पी एन शर्मा द्वारा संगोष्ठी व कॉन्फ्रेंस के उद्देश्यों पर चर्चा की । कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो0 एन के जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के बाल सैनिकों ने वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया । कुलपति ने संगोष्ठी के विषय मानवता राष्ट्रवाद और शांति विषय पर व्याख्यान दिया । र्कायक्रम में प्रो0 ललित तिवारी, निदेशक शोध एवं प्रसार कुमाऊं विश्व विद्यालय, डॉ0सोफिया प्राध्यापक मेरठ ,डा एस यू खान,डा किरन डांगे,चन्द्रलोक,डा रश्मि पन्त,उस्मान खान,डा0 पुरी, अनुश्री, अभय शर्मा , हरिशंकर, डॉ0 भूमिका, निखिल बिष्ट,पंकज सिह,विशन सिह मेहता सैनिक स्कूल,सायेन्द्र तिवारी,धीरज,इन्दर,अविनाश,कविता रावत,यश,राकेश,पंकज,हल्द्वानी एम बी पी जी कालेज के शोद्यार्थी,प्राध्यापक शामिल थे ।