नैनीताल ।  सी०आर०एस०टी० इण्टर कालेज द्वारा आयोजित प्रथम भुवन चन्द्र साह मेमोरियल टेबिल टेनिस टूर्नामेंट बालिका वर्ग में एम एल साह बाल विद्या मंदिर व बालक वर्ग में सेंट जोजफ कॉलेज ने जीता ।

 

     बुधवार की सुबह खेले गए फाइनल मुकाबलों के बाद पुरुष्कार वितरण हुआ । पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति  प्रो० दीवान एस० रावत कुलपति, कुमाऊँ विश्व विद्यालय थे । प्रतियोगिता के बालक सीनियर एवं जूनियर वर्ग में विजेता सेन्ट जोजफ कालेज, नैनीताल एवं बालिका सीनियर एवं जूनियर वर्ग में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में विजेता रहे।
   अपने उदबोधन में कुलपति द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों की निरन्तरता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के द्वारा युवा पीढ़ी को नयी ऊर्जा तथा प्रेरणा मिलती है।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डे द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। पदमश्री अनूप साह ने आश्वस्त किया कि भविष्य में इस कार्यक्रम को वृहद स्वरुप दिया जायेगा और शहर से बाहर की प्रतिभाओं को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया जायेगा। आई०आई०टी० रुड़की के पूर्व कुलपति प्रो० पी०के० पाण्डे द्वारा स्व० भुवन चन्द्र साह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्व० भुवन चन्द्र साह खेलों के साथ ही निजी जीवन में बहुत ही मेहनती व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर व्यावसायिक क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त की।
कार्यक्रम को प्रो० घनश्याम लाल साह पूर्व महासचिव डी०एस०ए०, आलोक साह पूर्व चेयरमेन कुर्माचल नगर सहकारी बैंक, तुषी अनित साह एवं कार्यक्रम के प्रायोजक एवं शीला होटल के प्रोपराइटर नागेन्द्र साह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विशन सिंह मेहता प्रधानाचार्य भा०श०सै० विद्यालय नैनीताल एवं नीता व्यास प्रधाचार्या मो०ला०साह बालिका इंटर कॉलेज भी उपस्थित थी ।
प्रतियोगिता के ऑफिशियल शैलेन्द्र साह,चन्दन बिष्ट, संजय साह,दीवान सिंह,सन्तोष पन्त,मोहित वर्मा,शांतनु वर्मा आदि थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक सचिव शैलेन्द्र चौधरी, गणेश दत्त लोहनी, ललित सिंह जीना, मनीष साह, रितेश साह, राजेश लाल, राजेश कुमार, डा० गौरव भाकुनी, हिमांशु जोशी, विपिन चन्द्र, आशा रौतेला, लीला जोशी आदि जुटे रहे। इस अवसर पर युगमंच के अध्यक्ष जहर आलम, कान्हा साह, आलोक साह, मनोज जोशी, अमित मलहोत्रा, रोटरी क्लब के पदाधिकारी आदि मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page