नैनीताल । टैक्सी बाइक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं टैक्सी बाइक संचालकों द्वारा बुधवार को विधायक सरिता आर्या को ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधियों ने बताया कि उन लोगों ने स्वरोजगार करने हेतु सहकारी बैंक के माध्यम से प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत लोन लेकर बाइक टैक्सी का काम शुरू किया है। लेकिन प्रशासनिक दिक्कतों के कारण आमतौर पर उन्हें चालानी कार्यवाही से नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिससे उनकी बैंक की किस्तें भी जमा नहीं हो पा रही हैं। इस पर विधायक सरिता आर्या ने आरटीओ से दूरभाष पर बात कर अति शीघ्र समाधान करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष आंनद बिष्ट, विक्रम रावत, भूपेंद्र बिष्ट, मोहित साह, हरीश सिंह राणा, रोहित भाटिया, जमन कुमार, अमन वाल्मिकी, कार्तिक रावत, निशांत कुमार, मनीष सिंह बिष्ट, अर्जुन, धीरज, साहिल सुनील धीरज, गौरव भट्ट, संजय मेहरा, शनि कुमार आदि उपस्थित रहे।