(आदेश की प्रति)
संख्या:
XXXVI-A-1/2022-18 चार-L/2015
प्रेषक,
धनंजय चतुर्वेदी,
सचिव, न्याय एवं विधि परामर्शी, उत्तराखण्ड शासन
सेवा में,
जिलाधिकारी. नैनीताल।
न्याय अनुभाग-1
देहरादून: दिनांक 26 जुलाई 2022
विषय: श्री सुशील कुमार शर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी), जिला नैनीताल के कार्यकाल नवीनीकरण के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपरोक्त विषयक अपने पत्र संख्या – 1031 / 20 न्या०सहा० / 2022 दिनांक 04.05.2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।
2 इस सन्दर्भ में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि श्री सुशील कुमार शर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी), जिला नैनीताल के कार्यकाल का नवीनीकरण दिनांक 01.06.2022 से अग्रेत्तर 05 वर्ष अर्थात दिनांक 31.05.2027 तक किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है। 3 उक्त स्वीकृति इस शर्त के अधीन प्रदान की जाती है कि यह एक व्यवसायिक आबन्धन है। किसी सिविल पद पर नियुक्ति नहीं है। राज्य सरकार किसी भी समय बिना कोई कारण बताये एवं बिना किसी पूर्व सूचना के जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) जिला नैनीताल के पद से श्री सुशील कुमार शर्मा की आबद्धता समाप्त कर सकती है अथवा श्री शर्मा भी इस आबद्धता को लिखित रूप से किसी भी समय समाप्त कर सकते हैं। श्री सुशील कुमार शर्मा इस आशय का सहमति प्रमाण
पत्र भी जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे कि उन्हें इस शर्त में कोई आपत्ति नहीं है। कृपया तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से शासन को अवगत कराने का कष्ट करें।
भवदीय,
(धनंजय चतुर्वेदी)
====================================== नैनीताल । सुशील कुमार शर्मा इससे पहले 8 वर्षो तक ए डी जी सी व पिछले 12 वर्षों से जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी (डी जी सी) पद पर कार्यरत हैं । उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है । जहां उनके द्वारा 6 मुजरिमों को फाँसी की सजा दिलाने की पैरवी के साथ ही वर्तमान में सरकार की तरफ से करोड़ों रुपये के एन एच घोटाले मामले में उन्हें स्पेशल प्रोसिक्यूटर नियुक्त किया है।उनकी इस नियुक्ति पर बार
एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज साह,सचिव दीपक रूवाली वरिष्ठ अधिवक्ता बहादुर पाल राजेन्द्र पाठक डीके मुनगली,राम सिंह रौतेला,हरिशंकर कंसल, अखिलेश साह संजय सुयाल,तरुण चंद्रा, राजेश त्रिपाठी ,शिवांशु जोशी उमेश कांडपाल,पंकज बोरा मनीष कांडपाल, पुलक अग्रवाल हेमा शर्मा, स्वाति परिहार, प्रदीप परगाई, राजू परगाई,अनिल बिष्ट रवि आर्य, ज्योति प्रकाश, ओमकार गोस्वामी, अरुण बिष्ट, मनीष जोशी, कैलाश जोशी, हरीश भट्ट, कैलाश बल्यूटिया, अखिलेश साह, दीपक तिवारी, अखिल साह ,संजय त्रिपाठी ,पंकज कुलौरा, बीके सांगुड़ी, अनिल जोशी,राजेश चंदोला, पूरन चन्द्र जोशी, संजय त्रिपाठी, प्रमोद बहुगुणा, पंकज कुमार,सुभाष जोशी कमल चिलवाल प्रमोद कुमार,पंकज बिष्ट,प्रमोद तिवाड़ी, दीपक दानु, शंकर चौहान, दयाकिशन पोखरिया,नवीन पंत,पवन सिंह अशोक मौलखी,भुवन जोशी,पूरन जोशी, पंकज बोरा,मो. दानिश, प्रमोद ,गौरव भट्ट मो. खुर्शीद, अनिल बिष्ट,मुकेश कुमार,सुंदर मेहरा,संतोष आगरी ने प्रसन्नता व्यक्त की।