नैनीताल। हाईकोर्ट ने उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया व उत्तराखंड बार काउंसिल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
गुरुवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ में देहरादून के अरुण उनियाल की याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें कहा गया है कि 2018 में बार काउंसिल के चुनाव हो गए थे, और इस साल 20 निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। याचिका में नए चुनाव कराने या बार काउंसिल ऑफ इंडिया से तदर्थ कमेटी गठित करने की मांग की गई है।