नैनीताल। हाईकोर्ट के करीब 217 अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल अध्यक्ष को पत्र भेजकर मांग की है कि कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व आमसभा आयोजित की जाए और नई कार्यकारिणी गठन हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी नामित किया जाए।
पत्र में अधिवक्ता डी के जोशी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने कहा है कि वे सभी एसोसिएशन के सदस्य हैं और समय पर चुनाव होना आवश्यक है। वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 13 सितंबर 2025 को पूरा हो रहा है। ऐसे में नियमानुसार चुनाव संपन्न कराने के लिए आमसभा आमंत्रित करना जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 26 अगस्त को एसोसिएशन की आमसभा में मुख्य चुनाव अधिकारी नामित किए जाने के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके बाद 13 सितंबर को चुनाव परिणाम घोषित हुए थे और 14 सितंबर से नई कार्यकारिणी ने कार्यभार संभाला था।
अब अधिवक्ताओं का कहना है कि इस बार भी समय पर चुनाव हों ताकि बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी विधिवत रूप से जिम्मेदारी संभाल सके।
पत्र-:


