गुणादित्य(अल्मोड़ा) । गुणादित्य की ग्राम प्रधान सुनीता पालीवाल ने डी एफ ओ अल्मोड़ा को ज्ञापन देकर क्षेत्र में लगातार व्याप्त गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है ।

ग्राम प्रधान के अनुसार पिछले 2 माह से ग्राम पंचायत पाली, गुणादित्य तडकोट, कसेडमन्या में गुलदारों का आतंक हो रहा है । गुलदार अब तक गरीब किसानों के 2 दर्जन मवेशियों को मार जा चुका है तथा  पालतू कुत्तों को भी अपना शिकार बना चुका है । गुलदार खेतों में घास काटती महिलाओं द्वारा भगाने पर भी हमला कर चुका है तथा रास्ते में जगल पडने से स्कूली बच्चों का आने जाने का खतरा बना हुआ है । ग्रामीणों के अनुसार इस क्षेत्र में 6 से 7 गुलदारों को देखा जा चुका है। जिससे गाँव में भय का माहौल बना हुआ है ।

ALSO READ:  नैनीताल जिले में बन्द सड़कों की संख्या 64 हुई । बारिश थमने से मिली राहत । सड़कें खोलने की गति तेज हुई ।

उन्होंने इन गुलदारों को पकड़ने के लिये पिंजड़ा लगाने की मांग की है । उन्होंने कहा है कि यदि गांव में कोइ अनहोनी होती है तो प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोडा स्वयं जिम्मेदार होंगे ।

ALSO READ:  बधाई । डी एस बी परिसर भूगोल विभाग के शोधार्थी डॉ. कृतिका बोरा व वसीम अहमद बने असिस्टेंट प्रोफेसर ।

ज्ञापन में तड़कोट के सरपंच यशोदा प्रसाद व अन्य ग्रामीणों के भी हस्ताक्षर हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page