नैनीताल । निकाय चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार 2 जनवरी को नाम वापिसी की तिथि तय थी । लेकिन नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु दाखिल 6 प्रत्याशियों में से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया और वार्ड सदस्य के 76 प्रत्याशियों में से भी किसी ने नाम वापस नहीं लिया । अब शुक्रवार 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे ।
रामनगर से सदस्य पद हेतु कुल 09 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापिस लिए गए। जिनका विवरण वार्डवार निम्नवत है :-
A. वार्ड नंबर 2:-
1. श्री अनिल कुमार तिवारी
B. वार्ड सं- 06 :-
2- मोo जफर सैफी
3- रूबीना सैफी
C.वार्ड संख्या 12 :-
4. धीरेन्द्र सिंह सजवाण
5. प्रेम सिंह मेहरा
D. वार्ड संख्या 13 :-
6. मो. हनीफ
7. आशिफ
E. वार्ड न. 15 :-
8. शाहीन
9. महराज