नैनीताल । कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने बुधवार को तल्लीताल बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया जहां प्राधिकरण द्वारा निर्मित शौचालय को कमरे का रूप देकर उसे 3 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराए में देने का खुलासा हुआ ।
इस शौचालय का संचालन बायोटैेक कम्पनी को दिया था जिनके द्वारा परिवहन विभाग के इंचार्ज पूरन सिंह से मिलकर शौचालय को कमरे में बदला था और इसे तीन हजार प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर देने की पुष्टि हुई। जिसे आयुक्त ने गम्भीरता से लेते हुए आर एम परिवहन निगम एवं सचिव विकास प्राधिकरण का जवाब तलब किया । शौचालय में 6 यूरिनल, एक महिला टॉयलेट सीट लगी हुई थी। जिसे आयुक्त ने मौके पर ही तोड़ने के आदेश देते हुए पुनः शौचालय बनाने के निर्देश दिये।