(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण (अल्मोडा़) । विकास खंड स्याल्दे में आज कुलांटेश्वर संकुल स्तरीय दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रा०उ०वि० गाजर में 13 स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें लम्बी कूद और 100,200, व 400 मीटर की दौड़ में संकुल स्तर से 10 छात्र छात्राओं का ब्लॉक स्तर के लिये चयन हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील टम्टा ने कहा कि आज संकुल स्तर पर भी खेल-कूद प्रेक्टिस के लिये बच्चों के लिये खेल मैदान उपलब्ध नही हैं। खंड शिक्षा अधिकारी स्याल्दे को रा०उ०मा० गाजर में तत्काल अपने विभागीय स्तर पर खेल मैदान बनाये जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित कर शिक्षा सचिव  व  शिक्षा मंत्री को शीघ्र हर संकुल स्तर पर खेल मैदान बनाए जाने का आग्रह किया है, ताकि गाँव के ग्रामीणों के बच्चे भी जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग कर पाये, ।  गांवों में किसी तरह की खेल अकेडमी नही है, जिसका होना बहुत जरूरी है व ग्रामीण के बच्चों को खेल की प्रतिभा तो है, लेकिन संसाधनों का बहुत ही आभाव हैं,खेल से बच्चो का बौद्धिक विकास भी होता हैं, खेल स्वास्थ्य मनोरंजन के लिए बहुत अच्छा होता है।
कार्यक्रम में समाज सेवी/ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील टम्टा व संकुल समन्वयक हुकम सिंह, विद्यालयो के शिक्षक जगत रावत, राजपाल सिंह, प्रीति नेगी, कुशुम बिष्ट, पदमेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, दीप जोशी, आनन्द सती, मीनाक्षी लखेड़ा, रमेश लखेड़ा, हितेश रावत,अम्बिका चौहान,सुरेश राम एस०एम०सी०अध्यक्ष, प्रवीन रावत ग्राम प्रधान गाजर, राजेन्द्र सिंह प्रतिनिधि ग्राम प्रधान इकुरौला, सरोजनी देवी, वीरेन्द्र सिंह भगत सिंह आदि मौजूद रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page