नैनीताल । दिल्ली से नैनीताल अपने परिवार के साथ घूमने आए पर्यटकों ने अपनी दो गाड़ियां तल्लीताल डांठ के पास खड़ी कर दी । जिससे माल रोड,हल्द्वानी रोड व भवाली रोड में गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई । इन पर्यटकों ने गाड़ियां हटाने के बजाय पुलिस पर रौब गाँठी और वहां पर नो पार्किंग लिखा हुआ बोर्ड दिखाने को कहा । जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दोनों वाहनों में जैमर लगा दिए और पर्यटकों के दल के मुखिया को थाने ले जाया गया । जहां इस पर्यटक की हेकड़ी शांत हुई और उसने पुलिस से मांफी मांगी । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ दिया ।
तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा के अनुसार सुबह करीब साढ़े दस बजे लक्ष्मीनगर दिल्ली निवासी गोपाल सोनी पुत्र सुरेश सोनी ने अपनी कार डी एल 1जेड बी 6769 व एक अन्य वाहन को तल्लीताल डांठ के पास सड़क में खड़ी कर दी । जिससे सभी सड़कों में वाहनों की लाइन लग गई । सूचना मिलने और मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पर्यटक से नो पार्किंग स्थान से गाड़ी हटाने को कहा तो वह रौब में उतर गया । जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाकर उसे थाने में बैठा दिया ।जिससे पर्यटक ने मांफी मांगी चालान भरा ।