नैनीताल । नैनी महिला एवम बाल विकास समिति सूखाताल द्वारा उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम के सहयोग से मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना के अंतर्गत जुट बेग मेकिंग प्रशिक्षण हेतु महिलाओं एवम युवतियों का चयन हेतु साक्षात्कार किया गया ।
जुट बेग मार्किंग प्रशिक्षण कालाढूंगी के वार्ड नम्बर 4 में होना सुनिश्चित है । उक्त साक्षात्कार, जिला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल दीपांकर घिण्डियाल, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ोदा वैभव ,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नैनीताल बलबीर सिंह, आर,ए, अल्पसंख्यक नैनीताल मोहन सिंह बिष्ट, अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य आलीम ,प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी एवम संस्था की अध्यक्ष शैलजा सक्सेना, सुरेंद्र, द्वारा लिया गया । इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय की लगभग 40 महिलाएं उपस्थित थे । जिनमें से 30 महिलाओं का प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया ।