बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहा खाली गैस से भरा सिलेंडर गहरी खाई में गिरा
*एसडीआरएफ, अग्निशमन दल, और स्थानीय पुलिस द्वारा चलाया गया रेस्क्यू अभियान ।
विगत रात्रि बागेश्वर से हल्द्वानी इंडेन गैस के खाली सिलेंडर लेकर आ रहा ट्रक ज्योलिकोट नंबर 1 बैंड के पास लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिसमे ट्रक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर स्थानीय चौकी ज्योलीकोट पुलिस, एस.डी.आर.एफ. टीम और फायर सर्विस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक का चालक ड्राइवर सीट में बुरी तरह फंसा हुआ है। अग्निशमन दल द्वारा वुड कटर की सहायता से ट्रक का दरवाजा काटकर घायलों को बाहर निकाला गया तथा एस.डी.आर.एफ. टीम, चौकी ज्योलीकोट पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर दोनों घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से दोनों को हल्द्वानी के हाय सेंटर रेफर कर दिया है।
चौकी प्रभारी ज्योलिकोट उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि घायलों में बागेश्वर कपकोट निवासी ट्रक चालक नीरज व परिचालक उमेश सिंह है। गनीमत रही कि गैस सिलेंडर खाली थे जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अगर गैस सिलेंडर भरे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था ।