(राधा चन्द्रा)भिकियासैण। विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड, देहरादून के तत्वावधान में शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त शिक्षा अधिकारियों हेतु चिन्तन दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन इण्डियन पब्लिक स्कूल राजावाला,सेलाकुई,देहरादून में किया गया। इस शिविर का उदेश्य उत्तराखंड शिक्षा व्यवस्था में नई शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए आमूलचूल परिवर्तन लाना है।इस शिविर के दौरान भिकियासैण औऱ सल्ट विकासखण्ड में विगत वर्षो में हुई उपलब्धियो की स्मारिका ” सामान्य ज्ञान एक पहल “का भी विमोचन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत द्वारा किया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी भिकियासैण हिमांशु नौगाई द्वारा चलाए गए “सामान्य ज्ञान एक पहल ” कार्यक्रम प्रश्नोत्तरी का निर्माण कार्य का दायित्व बिशन सिंह रावत, सहा0 अध्यापक को दिया गया है।इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 5 सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को समस्त विद्यालयों को भेजा जाता है, इसके बाद समस्त प्रधानचार्य प्रार्थना सभा मे सभी छात्रों को उनकी सामान्य ज्ञान की पुस्तिका में लिखवाते हैं,और नियमित यह कार्य किया जाता है । इसके परिणाम स्वरूप छात्रों में सामान्य ज्ञान के प्रति रूचि बढ़ी है, और उनके ज्ञान में वृद्धि हुई है,छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिली है, साथ ही दैनिक प्रश्नोत्तरी से बच्चों के सुलेख में सुधार और शब्द ज्ञान भंडार में वृद्धि हुई है।समस्त अधिकारियों ने उक्त प्रयासों की सराहना की। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए निमार्णकर्ता बिशन सिंह रावत,संकलनकर्ता पवन कुमार,राजकीय शिक्षक संघ सल्ट की अध्यक्षा प्रियंका शर्मा,प्राथमिक शिक्षक संघ सल्ट अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र मिश्रा,प्राथमिक शिक्षक संघ भिकियासैण मंत्री अनिल गोस्वामी सहित राजेन्द्र सिंह घुघत्याल,हरीश चन्द्र जोशी,दिनेश शर्मा,चन्दन सिंह रावत,विजय कुमार आर्य और प्रदीप सती ने सल्ट/भिकियासैण के शिक्षक परिवार की तरफ से खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई को हार्दिक बधाई दी।शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी को एक- एक विद्यालय गोद लेकर शैक्षिक संवर्धन के लिए कार्य करना चाहिए।सभी वक्ताओं ने दो दिवसीय चिन्तन शिविर में शैक्षिक उन्नयन के अनेक मुद्दे उठाए।राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा,राज्य बाल आयोग के अध्यक्षा डाॅ गीता खन्ना,सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन,अपर सचिव दीप्ति सिंह,महानिदेशक बंशीधर तिवारी,निदेशक माध्यमिक आर के कुवंर,निदेशक प्रारम्भिक वन्दना गर्ब्याल,निदेशक सीमैट सीमा जौनसारी,निदेशक संस्कृत शिक्षा एस पी खाली,अपर निदेशक भूपेन्द्र सिंह नेगी,मेहरबान बिष्ट,आर के उनियाल,ए पी डी समग्र शिक्षा मुकुल सती सहित सभी जनपदो के मुख्य शिक्षा अधिकारी,डायट प्राचार्य,खण्ड शिक्षा अधिकारी,उप शिक्षा अधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण शिविर में शिरकत की।