नैनीताल । मल्लीताल देवदार लॉज में शादी के रिसेप्शन में बिना निमंत्रण के दो युवकों के पहुंचने से पार्टी में झगड़ा-फसाद उत्पन्न हो गया । यह झगड़ा आज दूसरे दिन मुश्किल से शांत हुआ है । इस मामले में पुलिस ने झगड़ रहे युवकों का शांति भंग करने पर पुलिस एक्ट में चालान किया है ।

कोतवाली प्रभारी प्रीतम सिंह के अनुसार रविवार को  पंकज पुत्र  गणेश निवासी अशोक पार्किंग के पास मल्लीताल नैनीताल की शादी का रिसेप्शन देवदार लॉज में चल रहा था ।  रिसेप्शन पार्टी में मयंक जोशी तथा योगेश बिष्ट बिना आमंत्रण के ही पहुंच गए थे ।  जो कि डीएसबी कॉलेज में बीसीए के छात्र हैं । जिन्हें वापस जाने को कहने पर झगड़ा हो गया । जिसके बाद इन युवकों ने अपने साथियों को भी बुलवा लिया गया और मयंक जोशी पुत्र घनश्याम जोशी निवासी चार्टन लॉज मल्लीताल नैनीताल स्थाई पता गोरा पड़ाव हल्द्वानी, योगेश बिष्ट पुत्र  जेएस बिष्ट निवासी छड़ेल सुयाल हिमालय कॉलोनी हल्द्वानी, अभय मिश्रा पुत्र राजेश कुमार निवासी सीतापुर नेत्र चिकित्सालय मल्लीताल, समीर पुत्र शिव कुमार निवासी बंगाली कॉलोनी सूखाताल का  पंकज,पवन पुत्र गणेश, गणेश निवासी उपरोक्त के साथ में कहासुनी झगड़ा हो गया था । जिसकी सूचना उनके द्वारा कोतवाली मल्लीताल पर दी गई । सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक प्रीतम सिंह , उप निरीक्षक हरीश सिंह तथा रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक  धाम सिंह पांगती मय फोर्स के देवदार लॉज होटल में पहुंचे तथा दोनों पक्षों को समझा कर  मेडिकल हेतु बीडी पांडे चिकित्सालय भिजवाया गया  किन्तु  दोनों पक्षों में बीडी पांडे चिकित्सालय में फिर झगड़ा होने लगा । पुलिस की सख्ती के बाद आज दोनों पक्षों का आपसी सहमति से समझौता हो गया है तथा प्रथम पक्ष के चार व्यक्तियों का तथा द्वितीय पक्ष के दो व्यक्तियों का धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page