नैनीताल।  जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह में सांसद/ केंद्रीय रक्षा एव पर्यटन राज्य मंत्री  अजय भट्ट की अध्यक्षता में  आयोजित हुई ।
      जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल/जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति के सदस्य सचिव ने श्री अजय भट्ट का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री भट्ट ने एनएच 87 के खैरना अल्मोड़ा के बीच आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त मार्ग का संज्ञान लेते हुए समय पर ठीक करने के निर्देश दिये। हैड़ाखान मोटरमार्ग पर आ रही वन विभाग से सम्बंधित रूकावट को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये गये।
उन्होंने नैनीताल शमशान घाट को जाने के लिए सड़क निमार्ण हेतु डीएफओ नैनीताल को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये, ताकि वहॉ पर लोगों को किसी प्रकार की समस्याऐं उत्पन्न न हो।  हल्द्वानी शहर में फ्लाई ओवर निर्माण की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता निर्माण खण्ड द्वारा बताया गया कि सर्वे का कार्य चल रहा है, टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।  पीएमजीएसवाई द्वारा बताया गया कि सात मार्गो पर कार्य पूर्ण हो गया है शेष 18 पर कार्य प्रगति पर है।  प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी लेते हुए सचिव विकास प्राधिकरण को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा  के दौरान उन्होंने सभी सीएसी, पीएसी एवं जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउण्ड मशीन, वेन्टीलेटर, एक्सरे, एम्बुलेंस, सीटी स्कैन आदि की जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जिन स्थानों पर आवश्यकता है उसकी सूची उपलब्ध करायें।  बीएसएनएल की समीक्षा के दौरान ओखलकाण्डा में बीएसएनएल की सेवा को निरन्तर सुचारू करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये गये। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा एन-9 प्रजाति के गेहूॅ की पैदावार पर विशेष फोसक करने,  जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में  जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डॉ जोगेन्द्र पाल रौतेला, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, नगर पालिका अध्यक्ष  लालकुआं लाल चन्द्र, प्रमुख क्षेत्र पंचायत आनन्दी देवी, डॉ0 हरीश बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, परियोजना निदेशक अजय कुमार, पी डी शिल्पी पंत, डीएफओ बीजू लाल, संदीप, जिलापूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, कृषि अधिकारी डीपी यादव, उद्यान अधिकारी नरेन्द्र कुमार के साथ पेयजल, जलनिगम, लोनिवि, पर्यटन,सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page