नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट कल 22 अक्तूबर को नैनीताल में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे ।

   केंद्रीय राज्य मंत्री 22 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे पंतनगर से प्रस्थान कर 11 बजे करायल चतुर सिंह हल्द्वानी पहुंचेंगे और वहां जल जीवन मिशन योजना का शुभारम्भ करेंगे । साथ ही हल्दू पोखरा नायक में भी जल जीवन मिशन योजना का शुभारम्भ करेंगे । श्री भट्ट अपरान्ह 1.30 बजे नाईसिला पहुंचेंगे और स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे । वहां से वाया कालाढूंगी होते हुए मंगोली व शायं 4 बजे नैनीताल क्लब पहुंचेंगे । क्लब में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद वे 5 बजे दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में हिस्सा लेंगे और नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे । वे 7.30 बजे वापस नैनीताल क्लब जाएंगे और कुछ देर विश्राम कर 9 बजे आदर्श रामलीला कमेटी सूखाताल द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में हिस्सा लेंगे । रात्रि करीब 10.30 बजे वे नैनीताल से भवाली को प्रस्थान करेंगे और भवाली में आयोजित रामलीला में हिस्सा लेंगे । रात 1 बजे वे नैनीताल क्लब लौटेंगे । 23 अक्टूबर के कार्यक्रम अलग से जारी होगा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page