नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट कल 25 अगस्त को भीमताल व गरमपानी में विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे ।
सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री शुक्रवार को सर्किट हाउस काठगोदाम से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे हरमन माइनर स्कूल भीमताल पहुंचेंगे और विद्यालय के कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे । यहां से दोपहर 1 बजे वे गरमपानी के लिये प्रस्थान करेंगे । जहां वे बाढ़ नियंत्रण कार्यों व शिप्रा नदी से हो रहे भूकटाव के रोकथाम के कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे ।
श्री भट्ट गरमपानी में आयोजित हो रहे शिव पुराण कथा में भी भागीदारी करेंगे । अपरान्ह 4 बजे वे सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचेंगे और शिशु मन्दिर को जोड़ने वाले मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे । शायं को वे अल्मोड़ा पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे । 26 अगस्त को वे अल्मोड़ा से गरुड़, बैजनाथ होते हुए बागेश्वर जाएंगे और बागेश्वर विधान सभा उप चुनाव प्रचार में जुटे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे । शाम को वे ताकुला होते हुए वापस काठगोदाम सर्किट हाउस पहुंचेंगे ।
