नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट 22 अगस्त को नैनीताल में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करेंगे जबकि 23 अगस्त को डॉनपरेवा में शहीद दिवस में प्रतिभाग करेंगे ।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री भट्ट 22 अगस्त को सुबह 9.40 बजे लालकुआं से प्रस्थान कर 10 बजे शेमफर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में आयोजित फोटो प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे साथ ही स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे । 11 बजे वे हल्द्वानी से नैनीताल को प्रस्थान करेंगे और 12.15 बजे नैनीताल क्लब में भाजपा द्वारा आयोजित मतदाता जनजागरूकता अभियान में शामिल होंगे । 3 बजे से स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सेदारी के बाद 3.40 बजे कुमाऊं विश्व विद्यालय में कुलपति व संकायाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे । शायं 5 बजे वे बायां मंगोली होते हुए रामनगर जाएंगे और रात्रि विश्राम रामनगर में करेंगे । 23 अगस्त को वे डॉन परेवा में शहीद दिवस समारोह में भाग लेंगे । जिसके बाद आपदा प्रभावित क्षेत्र डॉन परेवा,ओखलढुंगा आदि का दौरा करेंगे । शाम को वे कोटाबाग होते हुए हल्द्वानी सर्किट हाउस लौटेंगे ।