नैनीताल । उत्तराखण्ड अधिकारी,कर्मचारी,शिक्षक समन्वय समिति के जिला संयोजक जगदीश बिष्ट, असलम अली,प्रांतीय उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल, इसरार बेग, रणजीत थापा ने जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु शीघ्र कर्मचारी संघों व अधिकारियों की बैठक बुलाने की मांग की है । समिति ने शासन द्वारा 2004 में जारी पत्र की प्रति भी ज्ञापन के साथ दी है है जिसके अनुसार  शासन ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में या उनके द्वारा नामित जिला स्तरीय अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के विभिन्न विभागों क्रमशः शिक्षा विभाग, खण्ड शिक्षा अधिकारी उप-शिक्षा अधिकारी (विभिन्न विकास खण्डों) खाद्य आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, बाल विकास सहकारिता आदि विभागों के समस्त कार्यालयध्यक्षों के साथ जनपद के मान्यता प्राप्त सेवा संघों क्रमशः राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, चतुर्थ श्रेणी महासंघ, उत्तराखण्ड अधिकारी कार्मिक शिक्षक समन्वय समिति आदि वृहद बड़े कर्मचारी संगठनों के साथ समय समय पर बैठक करने के निर्देश दिए हैं । ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में विभिन्न विभागों में लम्बित कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाना अतिआवश्यक है। कर्मचारी हित / प्रदेश हित में यह जरूरी है।  जनपद स्तर पर विभागों में लम्बित समस्याओं के कारण कार्य बहिष्कार / धरना प्रदर्शन / हड़ताल जैसी पुनरावृत्ति होने से शासन / संगठनों को भी प्रतिकूल परिस्थितयों को सामना करना पड़ता है जिससे एक सर्वागीण विकास परक और कार्य करने की कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और दृढ संकल्प में अवरोध उत्पन्न होने से मानसिक रूप से कार्य करने की शक्ति क्षीण होने की सम्भावना बनी रहती है। अतः जनपद में कार्यरत सभी राजकीय लोक सेवकों का मनोबल बनाये रखने हेतु लम्बित समस्याओं निराकरण किया जाना जन हित में जरूरी है। जिलाधिकारी से अतिशीघ्र जनपद के विभिन्न सेवा संगठनों की जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने हेतु तिथि व स्थल का निर्धारण करने की मांग की गई है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page