नैनीताल । फड़ समिति की गुरुवार को नगर पालिका सभागार में हुई बैठक में पन्त पार्क से गुरुद्वारा तक अब केवल 121 फड़ ही लगाने की अनुमति देने का फैसला हुआ । यहां अवैध फड़ लगने पर उनका सामान जब्त करने व अवैध फड़ चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का फैसला हुआ ।
ALSO READ: रात्रि में पुलिस ने नैनीताल में की जगह जगह छापेमारी । शराबी,नशेड़ी व अराजक तत्वों पर नजर ।


