नैनीताल । कुमाऊं विश्वविधालय के कुलपति प्रो0 एन के जोशी ने शुक्रवार को प्रशासनिक भवन में एस चांद एंड कंपनी न्यू दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तक बॉटनी फोर बीएससी स्टूडेंट सेमेस्टर दो का विमोचन किया ।पुस्तक को डॉक्टर बी पी पांडे, के. वी. कॉलेज बड़ौत द्वारा लिखा गया है तथा कॉन्टेंट डेवलपर कुमाऊं यूनिवर्सिटी के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो0 ललित तिवारी हैं । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बी एस सी द्वितीय के वनस्पति विज्ञान के छात्र छात्राओं हेतु इस पुस्तक को तैयार किया गया है ।पुस्तक को पूरे उत्तराखंड के छात्र छात्राओं के लिये तैयार किया गया है जिसमें टेरीडोफिटा , अनावृतबिजी तथा आवृतबीजी के थ्योरी तथा प्रयोगात्मक पाठ्यक्रम एक ही पुस्तक में मिल जायेगा । पुस्तक से विद्यार्थी चित्रों के साथ ग्लोसरी एवम सरलता से विभिन्न टॉपिक को समझ पाएंगे ।पुस्तक का दाम 599 रुपया है तथा अंग्रेजी में लिखी गई है । उत्तराखंड के विद्यार्थी नई शिक्षा नीति के तहत इससे लाभान्वित होंगे।इस अवसर पर कुलपति ने कहा की किताबें ज्ञान के साथ व्यक्तित्व विकास भी करती हैं । इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्र, कृषि डीन प्रो0 जीत राम विभागाध्यक्ष, भू विज्ञान प्रो0 प्रदीप गोस्वामी आई क्यू ए सी निदेशक प्रो0 राजीव उपाध्याय ,कुलानुसाशक प्रो0 नीता बोरा ,क्रीडा अधिकारी डी एस बी, डॉ0संतोष कुमार सहित पुस्तक के कॉन्टेंट डेवलपर शोध निदेशक प्रो0 ललित तिवारी ,दीपक देव उपस्थित रहे।