नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो0 एन के जोशी ने विश्व विद्यालय के शोध अनुभाग के नए भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि शिक्षा, संस्कृति और समरसता में विश्वविद्यालय की भूमिका अहम है। ऐसी ही भावना के साथ कुमाऊँ विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। विश्वविद्यालय इसी पथ पर अग्रसर है और बेहतरीन परिणाम आना प्रारंभ हो गए हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय को बहुआयामी एवं बहूद्देशीय बनाने की दिशा में प्रयास करते हुए विद्यार्थियों में छिपी हुई नैसर्गिक प्रतिभा को तलाशाने व तराशने के प्रयास करने पर बल दिया।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शोध अनुभाग के नए भवन का लोकापर्ण कुलपति ने वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया। इस अवसर पर सभी आमंत्रित प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो० ललित तिवारी द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, निदेशक डीएसबी परिसर प्रो० एल०एम० जोशी, परीक्षा नियंत्रक प्रो० एच०सी०एस० बिष्ट, वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी एवं विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।