कुछ मतदान केंद्रों/स्थानों में हुआ बदलाव ।

नैनीताल । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिये कल (आज) होने वाले मतदान के लिये पोलिंग पार्टियां  मतदान केंद्रों में पहुंचने लगी हैं । ये पार्टियां आज सुबह रवाना हुई थी ।

इधर कुछ केंद्रों को आपात स्थिति को देखते हुए आंशिक बदलाव किया गया है ।

मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) नैनीताल अनामिका द्वारा अवगत कराया है कि वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 में आपदा एवं आपाताकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत जनपद के विकास खण्डों में पूर्व में निर्धारित मतदान केन्द्रों/स्थलों में राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार संशोधन किया गया है।

ALSO READ:  एस एस पी,नैनीताल का कड़ा रुख, दो दरोगा निलम्बित । दो लाइन हाजिर ।

जिसके तहत विकासखंड हल्द्वानी के ग्राम पंचायत बजुनियाहल्दू के मतदान केंद्र संख्या 19-क.मा.वि. कठघरिया, के मतदेय स्थल के अस्थाई कक्ष संख्या-3 संशोधन उपरांत मतदान केंद्र व मतदान स्थल 19-रा०प्रा०वि० कठघरिया कक्ष संख्या..2 है।

ग्राम पंचायत आनंदपुर के लिए संशोधन उपरांत निर्धारित मतदान केंद्र-82आगनवाड़ी केंद्र गुसाईपुर के मतदान स्थल गुसाईपुर कक्ष संख्या-1 है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत हल्दूपोखरा नायक के लिए संशोधन उपरांत निर्धारित मतदान केंद्र व मतदान स्थल रा.प्रा.वि. हल्दूपोखरा नायक, आंगनवाड़ी केंद्र हल्दूपोखरा नायक कक्ष संख्या-1 है।

संशोधन उपरांत ग्राम पंचायत चांदनीचौक घुड़दौड़ा का मतदान केंद्र व मतदान स्थल 189- आंगनवाड़ी केंद्र चांदनीचौक घुड़दौड़ा कक्ष संख्या-1 को बनाया गया है।

ALSO READ:  हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी नामित करने की मांग, बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल 13 सितंबर को होगा पूरा ।

ग्राम पंचायत हाथीखाल हेतु मतदान केंद्र व मतदान स्थल 192- जन मिलन केंद्र हाथीखाल कक्ष संख्या-1 को बनाया गया है।

ग्राम पंचायत किशनपुर स्कूलिया के लिए संशोधन उपरांत मतदान केंद्र व मतदान स्थल 141- वी. वी. एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोटाहल्दू कक्ष संख्या-1 बनाया गया है।

ग्राम पंचायत जयपुर बीसा के लिए संशोधन उपरांत मतदान केंद्र व मतदान स्थल 194- सेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर बीसा कक्ष संख्या-1 है।

ग्राम पंचायत खड़कपुर के लिए संशोधन उपरांत मतदान केंद्र व मतदान स्थल,रा०उ०मा०वि.मोटाहल्दू कक्ष संख्या-1 निर्धारित किया गया है।

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page