नैनीताल । तल्लीताल डांठ पर करीब 5 दशक पूर्व स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को डांठ पर ही दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है । इस मूर्ति को शुक्रवार की शाम को वर्तमान स्थान से शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया है । जिसे अब पुराने बस स्टेशन के सामने स्थापित किया जाना है ।
तल्लीताल डांठ के चौड़ीकरण के लिये गाँधीजी की मूर्ति को शिफ्ट किये जाने का प्रस्ताव करीब एक साल पूर्व जिला प्रशासन ने बनाया । जिसके खिलाफ नैनीताल के विभिन्न संगठनों ने सड़क पर आंदोलन किया । जो करीब दो माह तक चला । तब निकाय चुनावों की आचार संहिता लागू होने के बाद आंदोलन रोका गया था । इसी बीच गाँधीजी की वर्षों पुरानी व नैनीताल की पहचान से जुड़ी मूर्ति को हटाने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर हुई । जिसमें हाईकोर्ट ने तल्लीताल से गाँधीजी की मूर्ति हटाने पर रोक लगा दी थी ।

इस मामले में अब जिला प्रशासन ने गांधी जी की मूर्ति को कुछ मीटर की दूरी पर शिफ्ट करने का फैसला किया है । लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खण्ड नैनीताल द्वारा सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है । विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह मूर्ति पुराने बस स्टेशन के सामने शिफ्ट की जानी है । इस क्रम में शुक्रवार को गाँधीजी की मूर्ति उतारी गई । बताया गया है कि अभी फिलहाल गांधी जी इस पुरानी मूर्ति में रंग रोशन व डेंटिंग-पेंटिंग का काम होना है । जिसके बाद नई जगह पर स्थापित किया जाएगा ।
बता दें कि वहीं निकट ही प्रशासन ने गाँधीजी की एक दूसरी मूर्ति भी स्थापित की है । जिसमे गाँधीजी सूत कातते हुए बैठी मुद्रा में हैं और उनके बगल में तीन बन्दर भी हैं ।