नैनीताल । काठगोदाम भीमताल मार्ग रानीबाग पुल के पास चट्टान से मलवा गिरने के कारण फिलहाल बन्द हो गया है । मार्ग को खोलने के लिये जे सी बी मौके पर पहुंच गई है । लेकिन चट्टान से लगातार मलवा गिर रहा है । जिससे वहां खतरा बना हुआ है ।
इस मार्ग के वाहनों को ज्योलीकोट से भेजा जा रहा है । लेकिन भीमताल से हल्द्वानी की ओर आये वाहनों को वापस भीमताल भवाली लौटना पड़ा रहा है । जबकि तमाम लोग सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं ।
इधर पर्वतीय क्षेत्र रात्रि से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। हालांकि स्कूल खुले हुए हैं ।
