नैनीताल । नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष  दीपा दर्मवाल व उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट  को अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने शपथ दिलाई  जबकि सदस्यों को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल ने शपथ दिलाई।
  जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में ककोड़ से डीकर सिंह मेवाड़ी, बड़ौन से मीना देवी, ओखलकाण्डा मल्ला से प्रमोद सिंह, ढोलीगांव से बहादुर सिंह नगदली,दीनीतल्ली से  पूनम बिष्ट, सरना से रेखा देवी, गहना से ज्योति आर्या, दाड़िमा से निधि जोशी, सूपी से पुष्पा नेगी, चापड़ से तरूण कुमार शर्मा, चौखुटा से दीप सिंह बिष्ट, सिमलखॉ से संजय बोहरा, सावल्दे. पश्चिम से दीप चन्द्र, मालधनचौड (चन्द्रनगर) से अनीता आर्य, गैबुआ से अरनव कम्बोज, तलिया से हेम चन्द्र नैनवाल,
 चिल्किया से सीता देवी, गुलजारपुरबंकी से अनिता आर्य, चोरगलिया आमखेड़ा,लीला देवी
 देवलचौड़ बन्दोबस्ती से दीपा देवी दर्मवाल,
रामसिंह आनड़ी से छवि काण्डपाल,
 जग्गीबंगर से दीपा चन्दोला, जंगलियागॉव से
विपिन सिंह जंतवाल, मेहरांगांव से जिशान्त कुमार, ज्योलीकोट से देवकी बिष्ट, अमृतपुर से
हेमा भट्ट, भवाली गांव से यशपाल आर्य शामिल हैं ।
 आज जिन सदस्यों ने शपथ नहीं ली उनमें कांग्रेस की पुष्पा नेगी मुख्य हैं । इसके अलावा बड़ौन से मीना देवी व निधि जोशी दाड़ीमा आज शपथ नहीं ले सकी ।
 जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के दिन कथित रूप से अपहृत व बाद में अपनी मर्जी से वोट न डालने व घूमने जाने का वीडियो भेजने वाले सदस्यों में डिकर मेवाड़ी,प्रमोद कोटलिया, तरुण शर्मा,दीप सिंह बिष्ट,विपिन जंतवाल थे । इन सभी ने भी शपथ ले ली है ।
 जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी महेश कुमार विश्नोई ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का बुके देकर स्वागत किया ।
 इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपा दर्मवाल व उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करेंगी ।
  शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश महामंत्री भाजपा राजेन्द्र बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक सरिता आर्य,रामसिंह कैड़ा, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, दायित्वधारी,हेमंत द्विवेदी, शांति मेहरा,सुरेश भट्ट,दिनेश आर्य,शंकर कोरंगा,दीपक मेहरा, राज्य आंदोलनकारी मोर्चा के अध्यक्ष गणेश बिष्ट, डॉ.सुरेश डालाकोटी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनन्द दरमवाल, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, जिला पंचायत के लेखाधिकारी गोविन्द भौर्याल, जिला अभियंता दलीप सिंह नेगी, जी एस नयाल,सुभाष चन्द्र आर्य,दीपक उपाध्याय,चंद्रपाल सिंह बिष्ट,दीपा मटियाली,

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page