नैनीताल । नैनीताल सहित पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश व ओलावृष्टि से फसलों व बागबानी को काफी क्षति पहुंची है । यहां बारिश देर शायं तक जारी है । इस बीच शाम को मौसम विभागने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ।

नैनीताल में शुक्रवार की शाम हुई भारी ओलावृष्टि व मूसलाधार बारिश से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ । इस ओलावृष्टि से नैनीताल की पहाड़ियां ओलों की सफेद चादर से ढक गई थी । भारी बारिश के बाद नैनीताल में विद्युतापूर्ति भी बाधित हो गई जो देर शायं तक बहाल नहीं हुई थी ।

ALSO READ:  प्रदेश में निकाय चुनाव कुछ दिन और टलेंगे । हाईकोर्ट ने किंच्छा नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रस्तवित आरक्षण का नोटिस एक हफ्ते के भीतर जारी कर उस पर अन्य पालिकाओं के साथ आपत्तियां सुनने के निर्देश दिए ।

 

    यहां आज सुबह से ही मौसम खराब था और रुक रुक कर बारिश हो रही थी । किन्तु शाम चार बजे बाद घना कोहरा छाने से घुप्प अंधेरा सा हो गया और दिन में ही वाहनों की हेड लाइटें जलानी पड़ी। कुछ ही देर बाद बिजली की चमक के साथ भारी ओलावृष्टि शुरू हो गई और कुछ देर में पूरा शहर ओलों की सफेद चादर से ढक गया । इस दौरान हुई मूसलाधार बारिश से नाले उफ़न आये । साथ ही जगह जगह सीवर लाइन ओवर फ्लो हो गई । जिससे भीषण गन्दगी, भारी मात्रा में कूड़ा, कचरा नैनी झील में समा गया ।
यह बारिश देर सायं तक जारी थी । भारी बारिश के दौरान शहर की विद्युत व जलापूर्ति भी बाधित हो गई जो रात तक बहाल नहीं हो सकी थी । इस बेमौसम की बारिश से यहां जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ साथ ही पर्यटन गतिविधियां ठप रही ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page