अल्मोड़ा  । भैंसियाछाना विकास खंड के कनारीछीना बिनकू पतलचौरा सड़क मार्ग निर्माण की अल्मोड़ा व बागेश्वर वन विभाग ने स्वीकृति दे दी है । इस प्रस्तावित सड़क का वन व लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा ने 27 फरवरी को संयुक्त निरीक्षण भी कर लिया है ।

कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग निर्माण वन विभाग की आपत्ति के कारण लम्बे समय से अधर में लटका हुआ था । पूर्व में हुए सर्वे को लेकर ग्रामीण भी एकमत नहीं थे । जिसके बाद पिछले माह लोक निर्माण विभाग के साथ ग्राम सभा की खुली बैठक में सड़क के प्रस्तावित रूट को अंतिम मंजूरी दी गई थी ।

ALSO READ:  हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे स्व.महेश जोशी की पत्नी बसंती जोशी का निधन । विभिन्न संगठनों ने जताया शोक ।

जिसके बाद वन विभाग ने इस सड़क मार्ग में आने वाले पेड़ों की गिनती कर ली है । साथ ही विगत दिवस वन व लोक निर्माण विभाग ने प्रस्तावित सड़क मार्ग का संयुक्त सर्वे भी किया । उनके साथ गांव के लोग भी थे ।

ALSO READ:  हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे स्व.महेश जोशी की पत्नी बसंती जोशी का निधन । विभिन्न संगठनों ने जताया शोक ।

रीठागाडी दगड़ियो संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी बताया समिति के सदस्यों ने इस सड़क मार्ग के लिए लंबे समय से शासन प्रशासन से गुहार लगाई थी । अब सड़क सड़क के रूट को लेकर उपजे विवाद को भी निपटा लिया गया है और वन विभाग की एन ओ सी मिल गई है । जिसके लिये उन्होंने वन विभाग के प्रति आभार जताया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page