एक महिला दरोगा की अनियंत्रित केंटर की चपेट में आने से बनबसा थाने के गेट पर मौत हो गई । पुलिस ने केंटर को सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को महिला दरोगा श्रीमती विजय लक्ष्मी बनबसा थाने के गेट पर थी । तभी वह केंटर यू के 05 सी ए 1735 की चपेट में आ गई और बुरी तरह घायल हो गई । उन्हें तुरंत टनकपुर अस्पताल ले जाया गया । किन्तु डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । इस घटना से पुलिस महकमे शोक का माहौल है । बताया जाता है कि उक्त दरोगा क्षेत्र में लोकप्रिय थी ।