नैनीताल । महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी परमिंदर कौर ने महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी है। इनमें नैनीताल की जया कर्नाटक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है । जबकि नगर पालिका नैनीताल की सभासद सपना बिष्ट को प्रदेश उपाध्यक्ष व निर्मला चन्द्रा को प्रदेश महासचिव बनाया गया है ।
इस सूची में नैनीताल जिले से बीना जोशी,शोभा बिष्ट,हरिप्रिया सती को प्रदेश उपाध्यक्ष व नीलू नेगी,पुष्पा सम्मल,निर्मला चन्द्रा महासचिव बनाया गया है । इन पदाधिकारियों में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है ।