पतलोट,नैनीताल । राजकीय महाविद्यालय, पतलोट(नैनीताल) में जी-20 जागरूकता के तहत ” उत्तराखंड में महिला स्वास्थ्य की सुविधाएं एवं चुनौतियाँ” और नशा मुक्ति अभियान विषय पर 24 मार्च 2023 को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती सुनीता मटियाली, स्वास्थ्य चिकित्सक, पतलोट व श्रीमती विमला मटियाली, आशा कार्यकर्ती ने छात्राओं को महिला स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता विषय पर तथा नशे के दुष्परिणाम के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान प्रस्तुत किया । जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति निवारण और जागरूकता संबंधी प्रश्नों पर अपने लिखित एवं मौखिक विचार व्यक्त किये।
इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉo जी. एस. यादव, डॉ. आभा त्रिपाठी, महेश कुमार(प्रभारी, नशा मुक्ति प्रकोष्ठ), देवेंद्र लाल, मोहित जोशी एवं समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा ।