नैनीताल । ग्राम पंचायत गेठिया में शनिवार को महिला जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया I
इस गोष्ठी की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष शायरा बानो रही I इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए समाज में सम्मानजनक एवं अनुकूल वातावरण तैयार करना रहा I
शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता बिष्ट के साथ गाँव की अधिकतर महिलाओं की उपस्थिति रही I शिविर में ग्राम प्रधान अमित कुमार, ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे , पूर्व ग्राम प्रधान गौलापार यशपाल आर्या , ग्राम प्रधान देवीधुरा धर्मेंद्र रावत उप ग्राम प्रधान गेठिया मनोज कुमार आँगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती जयंती बिष्ट , हेमा बिष्ट, कमला चौहान तथा समाजसेवी कैलाश चंद्र , राजेन्द्र कोटलिया , संदीप कुमार, टीका सिंह, प्रताप सिंह, महेश चंद्र आदि मौजूद रहे I