नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका द्वारा अपने तीन माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर किया जा रहा कार्य बहिष्कार आंदोलन आज पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी व ई ओ अशोक वर्मा के साथ हुई समझौता वार्ता के बाद स्थगित हो गया है । कर्मचारियों की ओर से इस वार्ता में निकाय संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह चिलवाल,रितेश कपिल,हिमांशु चंद्रा, देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ की ओर से अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद,महासचिव सोनू सहदेव,रवि कुमार,राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे । यह है समझौता पत्र-:

समझौता-पत्र

विषय :

दिनांक 24.02.2022 को निकाय कर्मचारी महासंघ एवं देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ शाखा-नगर पालिका परिषद्, नैनीताल एवं पालिका प्रशासन के मध्य हुई वेतन भुगतान संबंधी वार्ता के पश्चात् हुए समझौते के संबंध में।

ALSO READ:  भवाली अल्मोड़ा नेशनल हाईवे में आया मलवा । दो दिन के लिये बन्द हुआ हाईवे ।

उपर्युक्त विषय आप द्वारा प्रेषित पत्र दिनांक 16.02.2022 एवं 21.02.2022 पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रेषित पत्र सं० 898 / XV-18 दिनांक 24.02.2022 पर उपरोक्त दानों संघों एवं पालिका प्रशासन के मध्य हुई वार्ता के पश्चात् निम्नानुसार समझौता किया जाता है जो कि संघ के पदाधिकारियों सहित समस्त कर्मचारियों को मान्य होगा 1. यह कि कार्य बहिष्कार करने वाले किसी भी स्थाई / संविदा / आउटसोर्सेस कर्मचरियों का शोषण

नहीं किया जायेगा।

2. यह कि पालिका स्थाई कर्मचारियों को 7वें वेतन के एरियर का पूर्ण भुगतान किया

जायेगा।

3. यह कि पर्यावरण मित्रों को शासन द्वारा प्रदत्त कोविंड प्रोत्साहन राशि का शेष भुगतान किया जायेगा।

ALSO READ:  जिला पंचायत नैनीताल व नगर निगम हल्द्वानी ने गौवंशीय पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा । आगे भी जारी रहेगा अभियान ।

पूर्ण रूप से

4. यह कि पालिका के स्थाई कर्मचारियों को 03 प्रतिशत महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान किया जायेगा।

5. यह कि भविष्य में स्थाई कर्मचरियों के वेतन भुगतान के समय ही संविदा / आउटसोर्स कार्मिकों को भी वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा।

6. यह कि स्थाई संविदा/आउटसोर्स कर्मचारियों को 10 मार्च 2022 तक तीन माह के वेतन की शासन से मांग की गयी है, इसके परिप्रेक्ष्य में लगभग 10 (दस) दिन का समय लगने की संभावना है; का भुगतान किये जाने हेतु दोनों संघों से समय लिया गया है।

(अशोक कुमार वर्मा). अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद्, नैनीताल।

(सचिन नेगी),

अध्यक्ष,

नगरपालिका परिषद्, नैनीताल।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page