नैनीताल। मल्लीताल सेंट जोन्स चर्च निवासी एक युवक ने अपनी मां व भाभी के साथ मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है । जिसके खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूखाताल सेंट जॉन्स चर्च कंपाउंड निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि बताया कि पूर्व में उनके परिवार द्वारा छोटे बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया गया था। जिसके बाद वह विगत दिवस अचानक घर में घुस आया और मां और 5 महीने की गर्भवती भाभी के साथ मारपीट करने लगा। उसने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है। सूचना पर पीड़ित महिला का पति और बड़ा बेटा घर पहुंचे तो उसने उनके साथ भी गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़ित मां ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसको व उसकी बहु को छोटे बेटे से जान का खतरा है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच कि जा रही है।