अल्मोड़ा। संदिग्ध परिस्थितियों में जली पाली (धौलादेवी) निवासी युवती की इलाज के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में निधन हो गया ।
बताया गया है कि युवती ने 1 जनवरी को पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की थी । जिसे इलाज के लिये हल्द्वानी ले जाया गया था ।
ग्रामीणों के अनुसार युवती के पिता की कुछ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी । जिसके बाद वह मानसिक तनाव में थी।
शनिवार देर शाम उसने दम तोड़ दिया। हल्द्वानी में पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद स्वजन शव अल्मोड़ा ले गए।
पुलिस के अनुसार अल्मोड़ा जिले के ग्राम दन्या निवासी मोहन चंद्र पालीवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मोहन की मौत के बाद दो बच्चे अनाथ हो गए थे।
चाचा व ताऊ का परिवार दोनों की आजीविका चलाते थे।
पिता की मौत के बाद 23 वर्ष की किरन पालीवाल तनाव में चली गई। पुलिस के अनुसार 31 जनवरी को किरन ने पेट्रोल उड़ेलकर अपने ऊपर आग लगा ली थी। स्वजन ने पुलिस को बताया कि पिता की मौत के बाद किरन ने जहर खाकर भी आत्महत्या का प्रयास किया था।