वीडियो–:
नैनीताल । नैनीताल से हल्द्वानी जाने के लिये गुरुवार की अपरान्ह से ही तल्लीताल बस स्टेशन में यात्रियों की भीड़ जमा होने लगी थी और शाम होने तक बस स्टेशन पर यात्रियों का हुजूम से जमा हो गया और काफी इंतजार के बाद बस के आने पर यात्री बस की तरफ दौड़ पड़ रहे थे ।
इस दौरान खिड़की से चढ़ने व सीट पर कब्जा करने को लेकर यात्रियों में धक्का मुक्की व हाथापाई की नौबत आई । यात्रियों की भीड़ के सापेक्ष नव वर्ष पर रोडवेज की व्यवस्थाएं सीमित साबित हुई हैं । यही स्थित गुरुवार की शाम हल्द्वानी से नैनीताल आने के लिये हुई है । रोडवेज की इस अधूरी व्यवस्था से यात्रियों में भारी रोष है । दूसरी ओर टैक्सी चालकों द्वारा मौके का फायदा उठाकर मनमर्जी से किराया लिया जा रहा है ।